
अपेन सभी डिवाइस पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करना या देखना
आप iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का इस्तेमाल अपने iPhone, iPad, Mac, और Apple TV पर, और iCloud.com पर कर सकते हैं। आप iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी के साथ क्या कर सकते हैं इसका एक ओवरव्यू पाने के लिए, तस्वीरें और वीडियो साझा करें और उन्हें iCloud की मदद से अप टू डेट रखें देखें।
नोट : सुनिश्चित करें कि आपने हर डिवाइस पर एक ही Apple खाता में साइन इन किया हुआ है। यदि आप किसी डिवाइस पर अपने Apple खाते में साइन इन नहीं हैं, या डिवाइस में iCloud तस्वीरें बंद है, तो आप डिवाइस पर iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी को ऐक्सेस नहीं कर पाएँगे।
अपने iPhone या iPad पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करना
iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी के लिए iOS 16.1, iPadOS 16, या इसके बाद का संस्करण होना आवश्यक है।
अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud > तस्वीर पर जाएँ।
देख लें कि 'iCloud तस्वीर' चालू है। अगर वह चालू नहीं है, तो 'यह [डिवाइस] सिंक करें' को चालू करें।
साझा लाइब्रेरी पर टैप करें, फिर प्रतिभागियों को आमंत्रित करने और तस्वीरें वीडियो जोड़ने के लिए स्क्रीन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें।
अपने iPhone या iPad पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करने पर अधिक जानकारी के लिए, इनमें से किसी को भी देखें:
iPhone यूज़र गाइड : iPhone पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करना
iPad यूज़र गाइड : iPad पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करना
अपने Mac पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करना
iCloud पर शेयर की गई लाइब्रेरी के लिए macOS 13 या उसके बाद के संस्करण की आवश्यकता होती है।
अपने Mac पर 'तस्वीर' ऐप में, तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
देख लें कि 'iCloud तस्वीर' चालू है। अगर वह चालू नहीं है, तो 'iCloud तस्वीर' को चुनें।
'शेयर की गई लाइब्रेरी' पर क्लिक करें, फिर 'सेट अप शुरू करें' पर क्लिक करें और प्रतिभागियों को आमंत्रित करने तथा तस्वीरें वीडियो जोड़ने के लिए स्क्रीन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें।
अपने Mac पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करने के तरीके पर अधिक जानकारी के लिए, Mac के लिए तस्वीर यूज़र गाइड में० Mac पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी क्या है? देखें।
अपने Apple TV पर अपनी iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी देखना
iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी बनाने या उसमें शामिल होने के बाद, आप इसे अपने Apple TV पर tvOS 16.1 या बाद के संस्करण के साथ देख सकते हैं। Apple TV यूजर गाइड में Apple TV पर अपने iCloud तस्वीर सिंक करें देखें।
iCloud.com पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी देखना
iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी बना लेने या उसमें शामिल हो जाने पर, आप उसे किसी फ़ोन, टैबलेट, या कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र में ऐक्सेस कर सकते हैं।
icloud.com/photos पर जाएँ और अपने Apple खाते में साइन इन करें।
iCloud.com पर iCloud साझा तस्वीर लाइब्रेरी का उपयोग करने पर अधिक जानकारी के लिए, इनमें से किसी को भी देखें:
आप अपने Windows डिवाइस पर iCloud तस्वीर के जिन फ़ीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं उनके बारे में अधिक जानकारी के लिए, Windows के लिए iCloud यूज़र गाइड में Windows के लिए iCloud में तस्वीर सेट अप करना देखें।
'तस्वीर' के साथ उपयोग की जा सकने वाली अन्य iCloud सुविधाओं के बारे में जानें: iCloud तस्वीर और शेयर किया गया ऐल्बम।