आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप मशहूर होने वाले हैं या सिर्फ वक़्त काटना चाहते हैं, अपने सिग्नेचर के साथ खेलना काफी मज़ेदार हो सकता है | अपने सिग्नेचर को मस्त बनाने के लिए, निम्नलिखित तकनीकों और तरीकों का पालन करें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने सिग्नेचर का आंकलन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये सोचें की आपको इस के बारे में क्या अच्छा लगता है, और कहाँ सुधार की ज़रुरत है | अपने नाम के अक्षरों पर गौर करें, और ये देखें की आप इन पर कैसे जोर डाल सकते हैं: सबसे रोचक अक्षरों पर ध्यान दें ( लूप्स (loops), डॉट्स (dots) और क्रोस्सेस (crosses) के साथ (G), एक्स (X) और बी (B) ) और कुछ सामान्य अक्षर (जो अपरकेस और लोअरकेस में एक जैसे लगते हैं, जैसे एस (S) या ओ (O) उन पर भी | ऐसे स्थानों को ढूँढें जो आपके सिग्नेचर के मुख्य बिंदु बन सकते हैं |
  2. ये देखें की आप अपने सिग्नेचर से अपने बारे में क्या दर्शाना चाहते हैं: एक आसान और साफ़ सिग्नेचर लोगों को जल्दी समझ में आएगा, जबकि एक पेचीदा सिग्नेचर से आप ज्यादा प्रशिक्षित लगेंगे | आप जितनी अदा अपने सिग्नेचर में डालेंगे, उतने ही आप बड़बोले लगेंगे | ये देखिये की आपका सिग्नेचर आपके पास उपलब्ध समय का अंदाज़ा देता है | व्यस्त डॉक्टर अक्सर जल्दी बाज़ी में, नहीं समझ में आने वाले सिग्नेचर करते हैं जबकि मशहूर लेखक भी समय निकालकर सुन्दर सिग्नेचर करने में विश्वास रखते हैं |[१]
    • सिग्नेचर जिनमें सिर्फ आपके नाम के इनिशियल (बिना मध्य इनिशियल से अलग या उसके साथ) हों पूरे नाम के सिग्नेचर से ज्यादा फॉर्मल और संजीदा लगते हैं |
    • अगर आपको जालसाजी का डर है, तो अपने सिग्नेचर को लम्बा और आसानी से समझ में आने वाला बनाएं | अपना पूरा पहला और आखरी नाम शामिल करें | ध्यान से साफ़ लिखें | जल्दी बजी में उलटे सीधे बनाये गए सिग्नेचर की जालसाजी कर पाना एक ध्यान से साफ़ दिखने वाले सिग्नेचर से आसान होता है |
  3. ये सोचें की आप अपने नाम के कौन से हिस्से शामिल करना चाहते हैं: कुछ लोग अपना पूरा नाम सायिग्न करते हैं, जबकि कुछ सिर्फ अपना पहला और आखरी नाम | कुछ लोग सिर्फ अपने इनिशियल का प्रयोग करते हैं | अगर आप अपने पहले या आखरी नाम से जाने जाती हैं जैसे वरुण या अलिया; तो आप अपने पहले नाम का प्रयोग कर सकते हैं | अगर आप प्रोफेसर हैं और अपने आखरी नाम को प्राथमिकता देते हैं तो सिग्नेचर में उसी का प्रयोग करें |
  4. मशहूर लोगों के सिग्नेचर देखें, और ये सोचिये की क्या आप इनमें से किसी से प्रेरित होना चाहेंगे | अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी, प्रियंका चोपड़ा इत्यादि सभी अपने अलग सिग्नेचर अदा के लिए जाने जाते हैं | उनसे प्रेरणा लेकर ध्यान आकर्षित करने वाले हिस्सों का अनुसरण करके उसे अपने सिग्नेचर में जोड़ दें |[२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने सिग्नेचर को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिग्नेचर को बार बार लिख कर और संभावनाओं को समझें | इसको मस्ती का काम समझें | अलग अलग स्टाइल और अदाओं के साथ कोशिश करें | ये देखिये की आपको क्या करने में सुविधा हो रही है, आपके नाम के साथ अच्छा लगे, और जो बार बार बनाने में मुश्किल नहीं हो | लेखन के लिए कोई ऐसा उपकरण इस्तेमाल करें जो आपके हाथ की पकड़ में सही से आ जाएँ | अगर आपको बार बार सिग्नेचर मिटाने की ज़रुरत लगे तो पेंसिल का उपयोग करने की सोचें |
  2. एक अक्षर को या तो इतना बढ़ा बनाएं की वह अलग से दिखे, या इतना छोटा की वह बाकियों के साथ मिल जाए | इससे आपका सिग्नेचर खिल कर सामने आता है और आपका साइनिंग का समय काम नहीं होता है | अपने नाम के पहले अक्षर पर जोर दें, या फिर अपने पहले और आखरी नाम का पहला अक्षर पर |[३]
    • अगर सिग्नेचर अव्यविस्थित या घुमावदार है, तो आप किसी के अक्षर को साफ़ और पैना बनाकर उस पर जोर दें | इसी तरह से, किसी एक अक्षर को अपने साफ़ सिग्नेचर में से अलग दिखाने के लिए खूबसूरत या टेढ़ा बना सकते हैं |
  3. ये एक पुराना तरीका है अपने नाम को ख़ूबसूरती देने का | अंडरलाइन करने से आप को एक आसान तरीके के बजाय ज्यादा समय लगेगा; तो देख लें की क्या ये इस योग्य है |
    • अपने किसी भी अक्षर को अंडरलाइन करें | ये अक्सर अपने नाम के आखरी अक्षर के साथ किया जा सकता है, लेकिन आप स्टाइल देने के लिए आप इसे किसी भी अक्षर पर प्रयोग कर सकते हैं | लम्बी पूँछ वाले अक्षर (जैसे y, g, j) इसके लिए उत्तम रहेंगे | पूँछ को सिग्नेचर के नीचे से खींचे |
    • अपने सिग्नेचर को लूप्स से अंडरलाइन करें | ये सिग्नेचर को ख़ूबसूरती प्रदान करने का सबसे बेह्तरीन तरीका है |[४]
    • अपने सिग्नेचर को जिग ज़ैग (Zig Zag) तरीके से अंडरलाइन करें | ये भी लूप्स जैसे लगते हैं, पर ज्यादा नुकीले और एंगल पर बने होते हैं |
  4. अपने हॉरिजॉन्टल क्रोस्सेस को दो बार बनाएं, और अपने लूप्ड अक्षरों को हुक और फ्लरिश से ख़त्म करें | अगर ज़रुरत लगे तो फाउंटेन पेन का इस्तेमाल करें | कैल्लिग्रैफी, पुराने सिग्नेचर, या गोथिक अक्षरों से प्रेरणा लें | ये एक आसान से सिग्नेचर में भी अदा डाल देता है |
  5. अपने सिग्नेचर को रोचक बनाने के लिए फ्लारिश जोडें: ये आपकी अदा को विविधता देने का एक आसान तरीका है | ऐसे अक्षरों का प्रयोग करें जो आसानी से मुड़ जाएँ, और उन्हें खूबसूरत दिखाने के नए तरीकों का प्रयोग करें | नीचे लिखे विचारों का प्रयोग करें::
    • एक ही हिस्से को बार बार प्रयोग करना | इस सिग्नेचर में प्रयोग हुए तीन बढ़े ओवल एक इको असर छोड़ते हैं और सारे डिजाईन को साथ में जोड़ते हैं |
    • अपने अपरकेस अक्षरों को लोअर केस अक्षरों के पास घुमने दें | ये ऐसे नाम को रोचक बना सकता है जिसमें कोई नीचे लूप नहीं हैं (जैसे g.j इत्यादि)
    • अपने सिग्नेचर के आस पास लूप्स बनाएं | इससे बहुत ही राजकीय और ओफ्फिशियल सिग्नेचर बनता है |
    • अपने अक्षरों के निचले हिस्से को बढ़ा बनाएं | ये सिग्नेचर को रोचक बनाने का एक आसान और लोकप्रिय तरीका है |
  6. इन चिन्हों में टीम का अंक, कोई तस्वीर, या ग्रेजुएशन का साल शामिल हो सकता है | अगर आप अपनी पहचान के साथ कोई खास अंक या चिन्ह जोड़ते हैं ( जैसे आप अपनी स्पोर्ट्स टीम में किसी एक काम के लिए मशहूर हैं ), तो ऐसा करना उसी नाम वाले अन्य खिलाडियों से खुद को अलग दिखाने का आसान तरीका है | अगर आप इस रास्ते का पालन करना चाहते हैं, तो समय बचाने के लिए बाकि के सिग्नेचर को आसान बनाएं | ज्यादा चिन्हों के प्रयोग से डिजाईन पेचीदा और बनाने में समय लेने वाली हो सकती है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिग्नेचर का चुनाव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सभी पसंदीदा हिस्सों को मिला कर सिग्नेचर बनाएं: सिग्नेचर के उन हिस्सों को चुनें जो आपको अच्छे लग रहे हैं | ये देखियें की क्या सही लग रहा है, क्या नहीं और क्या आपके स्वभाव के मुताबिक ये सही बैठ रहा है | जैसे आप अपने सिग्नेचर का अभ्यास करें, छोटे हिस्सों में बदलाव लायें जब तक आपकी पसंद का सिग्नेचर नहीं बन जाए |
  2. किसी सिग्नेचर को सिर्फ इसलिए नहीं चुनें क्योंकि वो मस्त लग रहा है | ऐसा सिग्नेचर चुनें जो स्टाइलिश होने के साथ आसानी से बन भी जाये |
    • आपका सिग्नेचर बनाने और लिखने में आसान होना चाहिए | आपके हाथों से आने में उसे अच्छा लगना चाहिए, और कुछ ही सेकंड में आप उसे बना पाएं इतना आसान भी होना चाहिए |
    • आपका सिग्नेचर आपका उद्देश्य और स्वभाव से मेल खाता हुआ होना चाहिए | अगर आप अपना नाटकीय स्वभाव दिखाना चाहते हैं, तो अदा वाला साईग्न बनाएं | अगर आप लोगों को बताना चाहते हैं की आप सफाई पसंद और व्यवस्थित हैं तो, आपका सिग्नेचर भी उसी मुताबिक होना चाहिये |
    • आपका सिग्नेचर पहचान में आना चाहिए | वो कागज़ पर कुछ यूँ ही बना दिया ऐसा नहीं लगना चाहिए; हाँ अगर पहचान में आ रहा है और हर बार वो एक जैसे ही लगे तो बात और है | अपना सिग्नेचर अलग सा बनाएं ताकि लोगों को लगे की ये आपका है |
  3. तब तक नए सिग्नेचर का अभ्यास करें जब तक उसका बनाना आसान नहीं लगने लगे: ध्यान रहे की आप उसे कुछ हद तक कभी भी बदल सकते हैं | अगर आप एक ही सिग्नेचर अपने सभी लीगल डॉक्यूमेंट (ड्राईवर लाइसेंस, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, बैंक रिकॉर्ड ) में प्रयोग करते हैं तो उसे बदलना असहज होगा | कुछ मामलों में आपका सिग्नेचर आपकी पहचान बनता है, और अगर आप कभी ऐसे सायिग्न करें जो इससे भिन्न है तो आप पर शक हो सकता है |
  4. ये देख लें की आप आसानी से नए सिग्नेचर को फिर बना सकें: सबसे मस्त, लेकिन पेचीदा सिग्नेचर भी किसी काम का नहीं अगर आप उसके प्रयोग से नए डॉक्यूमेंट में जल्दी साईग्न नहीं कर पाएं | जैसे आप अपने सिग्नेचर का अभ्यास करें, ये सीचें की वह कितना उपयोगी है: ये सोचें की आप उसे कितनी जल्दी बना सकते हैं, क्या इसको बनाने के लिए आपको खास राइटिंग उपकरण की ज़रुरत है, और क्या आप बार बार उसे एक जैसा बना सकते हैं | अगर आप आसानी से अपने सिग्नेचर को बना नहीं सकते, तो आपको अपनी डिजाईन को आसान बनाना होगा |
    • ये ध्यान में रखें की ये सब डिजिटल सिग्नेचर के लिए लागू नहीं है | अधिकतर सिगितल डॉक्यूमेंट साइनिंग एप्लीकेशन आपका सिग्नेचर आगे इस्तेमाल के लिए सेव कर लेंगी | उसे उसी समय सायिग्न करें, और भविष्य के डॉक्यूमेंट के लिए आप उसे कॉपी कर सकते हैं | लेकिन ये बेहतर होगा की आप दोनों प्रकार के सिग्नेचर समान रखें |[५]

चेतावनी

  • ये ध्यान रखें की आप अपना सिग्नेचर कितनी बार बदल रहे हैं | अगर आपका नया सिग्नेचर आपके ID, ड्राईवर लाइसेंस, बैंक रिकार्ड्स, या आपके लाइब्रेरी कार्ड से नहीं मेल खाता है तो आपको अपनी पहचान साबित करने में मुश्किल हो सकती है |
  • अपना ऑफिशियल सिग्नेचर आसान रखें | एक मुश्किल, समय लेने वाला सायिग्न सामान खरीदते समय बनाना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा |
  • ज्यादा पेचीदा सिग्नेचर बनाने से पहले दो बार सोचें | वैसे तो अपने सिग्नेचर की स्टाइल में बदलाव लाना मज़ेदार है, ये देख लें की क्या आपके लिए आसानी से समझ में आने वाला सिग्नेचर रखना बेहतर तो नहीं |

संबंधित लेखों

रूबिक क्यूब को सॉल्व करें (Rubik's Cube ko Solve Kaise Kare)रूबिक क्यूब को सॉल्व करें (Rubik's Cube ko Solve Kaise Kare)
बुखार का बहाना करेंबुखार का बहाना करें
बाँधें एक टाई
स्कूल जाने से बचकर घर में ही रुकने के लिए बीमार होने का बहाना करेंस्कूल जाने से बचकर घर में ही रुकने के लिए बीमार होने का बहाना करें
कागज की नाव बनाएं
रूबिक क्यूब को 20 चालों में हल करें (Solve a Rubik's Cube in 20 Moves)रूबिक क्यूब ट्रिक्स: 20 चाल में रूबिक क्यूब हल करना सीखें
ऑरेंज रंग बनायें
रंगों को मिलाकर भूरा (brown) रंग बनाएँ
रंगों को मिलाएं
टीकवुड या सागौन की लकड़ी की पहचान करें (Identify Teak Wood)टीकवुड या सागौन की लकड़ी की पहचान करें (Identify Teak Wood)
उनो खेलें (Play UNO)उनो खेलें (Play UNO)
शतरंज खेलेंशतरंज खेलें
चाँदी को परखेंचाँदी को परखें
अपनी इनसीम (inseam) नापेंअपनी इनसीम (inseam) नापें

विकीहाउ के बारे में

Katherine Rinewalt
सहयोगी लेखक द्वारा:
Katherine Rinewalt
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Katherine Rinewalt द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल २३,३८५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,३८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?